scorecardresearch

Diwali 2025: 20 या 21 अक्टूबर कब है दिवाली? जान लीजिए छोटी दिवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा से लेकर भाई दूज की सही तारीख

Diwali 2025 Date: दिवाली हर साल कार्तिक अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल दिवाली 20 या 21 अक्टूबर, किस तारीख को मनाई जाएगी, इसे लेकर कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं दिवाली, छोटी दिवाली, धनतेरस से लेकर भाई दूज की सही तारीख.

Diwali 2025 Diwali 2025
हाइलाइट्स
  • इस साल 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली

  • 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व 

When is Diwali: दीपों और खुशियों का पर्व दिवाली हिंदुओं के बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह पर्व सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई और अन्य देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली हर साल कार्तिक अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल दिवाली कब मनाई जाएगी, इसको लेकर बहुत कंफ्यूजन है. कुछ लोग का कहना है कि इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को तो कुछ का कहना है कि 21 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. आइए जानते हैं दिवाली, छोटी दिवाली, धनतेरस से लेकर भाई दूज की सही तारीख क्या है? 
 
कब है दिवाली
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि दिवाली व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि, नई ऊर्जा और खुशियों का संचार करती हैं. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाना सबसे उत्तम रहेगा क्योंकि इस दिन अमावस्या तिथि दोपहर 3:44 बजे से शुरू हो रही है, जो अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को 5:54 बजे तक रहेगी. इसके साथ ही 20 अक्टूबर 2025 को अमावस्या तिथि प्रदोष व निशीथ काल में रहेगी, ऐसे में इसी दिन दिवाली मनाना सबसे ज्यादा उत्तम रहने वाला है. द्रिक पंचांग के मुताबिक 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली मनाना इसलिए शुभ नहीं है क्योंकि सूर्यास्त से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जाएगी और प्रतिपदा लग जाएगी. दीपावली को निशीथ कालीन पर्व कहा जाता है इसलिए रात के समय लक्ष्मी पूजन किया जाता है और अमावस्या के समापन से पहले इसे मनाया जाना चाहिए.

20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
1. अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 03:44 बजे शाम से 05:46 बजे शाम तक.
2. शाम मुहूर्त (चर): 05:46 बजे शाम से 07:21 बजे शाम बजे तक.
3. रात्रि मुहूर्त (लाभ): रात 10:31 बजे से 21 अक्टूबर की सुबह 12:06 बजे तक.
4. उषाकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): 21 अक्टूबर की सुबह 01:41 बजे से सुबह 06:26 बजे तक. 

किस दिन है छोटी दीपावली 
दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी, काली चौदस और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और 16000 बंदी महिलाओं को मुक्त कराया था. यही कारण है कि यह दिन अंधकार और बुराई पर प्रकाश और अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है. इस वर्ष नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर 2025, दिन रविवार को मनाई जाएगी. यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर यम देव के लिए चार मुखी दीपक जलाया जाता है. इसके अलावा घर की सकारात्मक ऊर्जा के लिए दीप दान करने का भी विधान है. 

कब है धनतेरस
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदयशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. इस बार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर को दोपहर 12:18 बजे होगी. इसका समापन 19 अक्टूबर को रविवार दोपहर 1:51 बजे होगा. प्रदोष काल को देखते हुए इस बार 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस की तिथि को शाम में माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर अपने भक्तों के घर जाते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन शाम में लोग सोना, चांदी, वाहन, मकान, दुकान, प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी करते हैं. 

किस दिन होगी गोवर्धन पूजा 
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का शुभारंभ 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे से और इसका समापन अगले दिन 22 अक्टूबर को रात 8:16 बजे होगा. ऐसे में गोवर्धन पूजा का पर्व 22 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा.

कब है भाई दूज
इस वर्ष कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर 2025 की रात 8:16  बजे से होगी और इसका समापन 23 अक्टूबर की रात 10:46 बजे होगा. ज्योतिषीय दृष्टि से 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को भाई दूज का पर्व मनाना सबसे शुभ माना गया है. इस दिन भाई को तिलक लगाने का शुभ समय दोपहर 1:13 बजे से 3:28 बजे तक रहेगा.