Haryana CM Nayab Singh Saini
Haryana CM Nayab Singh Saini
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को निहंग सिंह संप्रदाय से मुलाकात की. चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित निहंग सिंह संप्रदाय सम्मेलन में सीएम सैनी ने कहा कि निहंग सिंह संप्रदाय नई पीढ़ी को गुरु साहिबान के आदर्शों से जोड़ें. उन्होंने कहा कि निहंग सिंह जहां खड़े हुए, वहां अधर्म नहीं ठहरा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए निहंग सिंहों की निर्भीक भूमिका की आवश्यकता है.
पंजाब की आज की स्थिति देख मन है व्यथित
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु साहिबान की धरती पंजाब की आज की स्थिति देख मन व्यथित है. कभी समृद्ध रहा पंजाब आज कर्ज में डूबा है. पंजाब में नशे से समाज टूट रहा है. उद्योग ठप हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को लंबे समय तक पंजाब का छोटा भाई कहा जाता रहा, लेकिन आज सशक्त नेतृत्व, दूरदर्शी नीतियों और केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है.
पंजाब को फिर गौरवशाली बनाने में निहंग सिंह निभा सकते निर्णायक भूमिका
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि निवेश, विकास, प्रति व्यक्ति आय, मानव विकास, किसान कल्याण, महिला सशक्तीकरण, युवा भागीदारी और खेल जैसे हर क्षेत्र में हरियाणा ने नई पहचान बनाई है. पंजाब को पुनः गौरवशाली बनाने में निहंग सिंह निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.
निहंग सिखों ने सीएम को दिया साधुवाद
मुख्यमंत्री सैनी ने निहंग सिंह संप्रदाय सम्मेलन में कहा कि हरियाणा सरकार गुरु साहिबानों की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. गत नवंबर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में 25 नवंबर 2025 को राज्य-स्तरीय विशाल समागम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहभागिता की और श्री गुरु तेग बहादुर को समर्पित सिक्के, डाक टिकट तथा काफी टेबल बुक का विमोचन किया. 25 नवंबर को आयोजित 350वें शहीदी समागम के लिए निहंग सिखों ने सीएम को साधुवाद दिया.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि 1984 सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को नौकरी देने का प्रावधान हमारी सरकार ने किया. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘हिन्द की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष आयोजनों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. करनाल में ‘हिन्द की चादर’ मैराथन आयोजित की गई, जिसमें 80 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर के कलेसर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर वन स्थापित करने तथा उनकी स्मृति में यादगारी गेट के निर्माण का निर्णय लिया गया है. किशनपुरा, यमुनानगर में श्री गुरु तेग बहादुर कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गवर्नमेंट पालिटेक्निक कालेज अंबाला का नाम श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया है. टोहाना-जींद-धमतान साहिब मार्ग को श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग नाम दिया गया है. यमुनानगर के मेडिकल कालेज का नाम ‘हिन्द की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया है.