Shubhanshu Shukla (Photo/X)
Shubhanshu Shukla (Photo/X) पहली बार कोई भारतीय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाला है. हालांकि 4 बार लॉन्चिंग टल गई है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कब स्पेस में जाएंगे, इसकी तारीख अब तक तय नहीं हुई है. जल्द ही नई तारीख सामने आएगी. उधर, इस सफर को स्पेशल बनाने के लिए मेन्यू में घर का देसी स्वाद भी जोड़ा गया है. शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आमरस, हलवा से लेकर राजमा-चावल का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
खाने की 4 चीजें लेकर जाएंगे शुभांशु-
नियम के मुताबिक शुभांशु अभी क्वारंटीन हैं. लेकिन उनके खाने को लेकर एक दिलचस्प जानकारी मिली है. शुभांशु 4 देसी चीज लेकर जा रहे हैं, जो प्रोटीन, विटामिन और स्वाद से भरा होगा. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभांशु की बहन सूची शुक्ला ने बताया कि भारतीय खाने में मसाले बहुत होते हैं, इसलिए इन चीजों को स्पेस में ले जाने की इजाजत नहीं है. लेकिन उनको 4 चीजों को ले जाने की इजाजत मिली है.
आमरस से लेकर चावल तक ले जाने की इजाजत-
स्पेस में शुभांशु घर का खाना खाएंगे. उनका पसंदीदा खाना तैयार किया गया है. शुभांशु शुक्ला मूंग दाल का हलवा लेकर जाएंगे. यह वेट लॉस और पेट के लिए सबसे बेस्ट होता है. इसके अलावा शुभांशु गाजर का हलवा ले जाएंगे. यह आंखों के लिए हेल्दी होता है. भारतीय एस्ट्रोनॉट आमरस भी ले जाएंगे. शुभांशु को चावल ले जाने की भी इजाजत है. यह भारत का एक प्रमुख अनाज है. इसे कश्मीर से कन्याकुमारी तक खाया जाता है. शुभांशु शुक्ला के पास घर के खाने के अलावा नासा की फूड लिस्ट भी होगी, जिसमें कई तरह के इंटरनेशनल फूड शामिल हैं.
14 दिन स्पेस में रहेंगे शुभांशु शुक्ला-
शुभांशु शुक्ला 14 दिनों तक स्पेस में रहेंगे. इस दौरान वो 60 एक्सपेरिमेंट करेंगे. इसमें से 7 भारतीय रिसर्च एक्सपेरिमेंट होंगे. यह इंटरेनशनल स्पेस स्टेशन पर अब तक के सबसे अधिक रिसर्च गतिविधियां होंगी. रॉकेट लॉन्चिंग के बाद अंतरिक्ष यान एक दिन 4 घंटे 49 मिनट के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेगा.
स्पेस में 6 फसल बीज किस्मों का अध्ययन किया जाएगा. इसमें हरी मूंग और मेथी जैसे सुपरफूड भी शामिल हैं. इसका मकसद ये पता लगाना है कि स्पेस में पौष्टिक सुपरफूड पनप सकते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: