scorecardresearch

परमबीर सिंह के सामने आने से होगा उगाही कांड का खुलासा? जानें

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह आज करीब 6 महीनों के बाद सामने आए.परमबीर आज वसूली मामले में जांच के सिलसिले में चंडीगढ़ से मुंबई पहुंचे.परमबीर मई महीने में एक महीने की छुट्टी पर गए थे, लेकिन उसके बाद वो काम पर नहीं लौटे. उन्हें कई बार भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच में शामिल होने का आदेश दिया गया था. लेकिन वो उनमें शामिल नहीं हुए. सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिलने के बाद आज वो मुंबई पहुंचे.मुंबई पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वो जांच में सहयोग करेंगे. देखें 7 बजे 7 सवाल.

Former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh appeared today after about 6 months. Parambir reached Mumbai from Chandigarh today in connection with the investigation in the recovery case. He reached Mumbai today after getting relief on his arrest from the Supreme Court. On reaching Mumbai, he said that he would cooperate in the investigation.