scorecardresearch

क्या आंदोलन कर रहे किसान घर लौटना चाहते हैं? कल बैठक में हो सकता बड़ा फैसला

कल संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही सरकार ने कृषि कानून वापसी बिल पेश किया और एक ही दिन में लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पास करा लिया. सरकार की इस पहल के बाद किसान संगठनों की बैठक हुई और इस बैठक में किसान संगठनों ने नरमी बरतते हुए आंदोलन वापसी के संकेत दिए, लेकिन आखिरी फैसले के लिए 1 दिसंबर की तारीख बैठक के लिए मुकर्रर की गई है. देखें 7 बजे 7 सवाल.

At the beginning of the winter session of Parliament, the government introduced the Farm Laws Repeal Bill and passed it by both the Lok Sabha and the Rajya Sabha in a single day. Watch the video to know more.