scorecardresearch

13 तारीख के बाद से कोरोना के मामलो में गिरावट, क्या दिल्ली में कोरोना का पीक गुजर चुका है?

दिल्ली में 13 जनवरी को एक दिन में 28 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे.ये मामला इसलिए चौंकाने वाला था, क्योंकि 28 हजार का आंकड़ा तो दिल्ली ने दूसरी लहर में भी नहीं छुआ था..लेकिन 13 तारीख के बाद से कोरोना के मामले लागातार कम हो रहे हैं. पिछले तीन दिनों से कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की जा रही है और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अनुमान जताया है कि आज भी मामले 14-15 हजार केसों के बीच ही होंगे. आंकड़ों से ऐसा लग रहा है कि दिल्ली को तीसरी लहर से राहत मिलनी शुरु हो गई है ...लेकिन क्या वाकई ऐसा है.....आज के सात सवाल इसी मुद्दे पर होंगे.

The cases of corona are continuously decreasing since the 13th in Delhi. For the last three days, there is a decline in the cases of the corona.