scorecardresearch

क्या डूबने वाला है क्रिप्टोकरेंसी में किया निवेश? सरकार लगाएगी बैन!

29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने जा रहा है.ऐसे में जब मंगलवार को इस सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों की सूची सामने आई तो उसमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एक बिल का भी नाम सामने आया.इस बिल के सामने आने के साथ ही ये खबर भी आई की सरकार देश में क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने जा रही है.इस खबर के सामने आते है कि क्रिप्टो मार्केट में भयंकर गिरावट देखी गई.डरे निवेशक किसी तरह से क्रिप्टोकरेंसी में किया निवेश निकालने में लग गए.इसी विषय से जुड़े हैं हमारे सात सवाल. देखें वीडियो.

The winter session of Parliament is going to start on November 29. In such a situation, when the list of bills to be introduced in this session came out on Tuesday, the name of a bill related to cryptocurrency also appeared in it. It was also the news that the government was going to ban cryptocurrencies in the country.