देश में इस समय बिजली सकंट की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. एक तरफ गर्मी का कहर है तो दूसरी तरफ बिजली कटौती की समस्या. इस दोहरी मार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और ये केवल एक क्षेत्र..एक इलाके...एक शहर और एक राज्य की समस्या नहीं है, बल्कि एक दर्जन से ज्यादा राज्य पिछले कुछ दिनों से बिजली संकट जैसी बड़ी मुसीबत से जूझ रहे हैं. आज के सातों सवाल बिजली सकंट से जुड़े होंगे. देखें 7 बजे 7 सवाल.
The electricity crisis has become a big problem in the country at this time. On one side there is the havoc of heat and on the other side, there is the problem of a power cut. This double whammy has made life difficult for people. Watch the show.