scorecardresearch

गाड़ी की फोटो भेजने पर मिलेंगे 500 रुपये! पार्किंग को लेकर नितिन गडकरी का क्या है नया प्लान, जानिए

सड़क पर या नो पार्किंग वाली जगह पर गाड़ी खड़ी करने की समस्या कमोबेश सभी शहरी इलाकों में है. इसकी वजह से अक्सर तंग सड़कों पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लेकर आएं हैं एक ऐसा नियम जो ना सिर्फ लोगों को सुधारेगा बल्कि इनाम भी दिलवाएगा. सड़क और परिवहन मंत्रालय इसे लेकर जल्दी ही सख्त कानून बनाने जा रहा है. जिसके मुताबिक सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर 1000 रुपए का जुर्माना लग सकता है.वैसे बड़े शहरों में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है लेकिन पहले देखते हैं कि पार्किंग को लेकर दिल्लीवालो की मनमर्जियां पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा..देखें सच्ची और अच्छी खबरें.

Road and Transport Minister Nitin Gadkari is bringing a new plan for car parking. According to which, those who park the vehicle on the road can be fined 1000 rupees. Know what is the government's plan. Watch the video to know more.