scorecardresearch

Delhi के प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ये है CM Kejriwal का तीन सूत्रीय फॉर्मूला, जानें

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाने के लिए 18 अक्टूबर से केजरीवाल सरकार "रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ" अभियान शुरू करने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वे रेड लाइट पर गाड़ियों को बंद करके और सप्ताह में कम से कम एक बार गाड़ियों का उपयोग न करके प्रदूषण कम करने में मदद करें. दिल्ली में दम घोंटने वाले प्रदूषण का फिर से आपातकाल ना लगे इसके लिए तैयारी की जा रही है. प्रदूषण के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से 3 अपील की है. देखिए ये रिपोर्ट.

In order to control the pollution levels in Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal suggested 3 point formula for Delhiites. He urged Delhiites to turn their vehicles' engines off on red traffic signals, using public transport or carpools once a week, and registering air pollution complaints using the Green Delhi app. Watch this report.