scorecardresearch

Yamuna Cleaning: यमुना सफाई को लेकर एक्शन में Delhi Government, प्रवेश वर्मा ने किया नजफगढ़ ड्रेन का दौरा

प्रदूषण ने यमुना नदी को नाले की शक्ल दे दी तो दिल्ली सरकार अब यमुना को इसकी असल पहचान वापस दिलाने की कोशिश में जुटी है. दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनो यमुना सफाई को लेकर एक्शन में हैं. कल जलबोर्ड के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड करने के बाद आज प्रवेश वर्मा ने नजफगढ़ ड्रेन का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने त्रिनगर में सीवर से जुड़ी समस्याओं का जल्द निपटारा करने का आदेश भी दिया है. काम में लापरवाही बरतने पर आज प्रवेश वर्मा ने एक अधिकारी का तबादला कर दिया.