scorecardresearch

महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा, केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना होगा इतना फायदा, देखें

दिवाली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. केंद्रीय कैबिनेट ने तीन फीसदी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. यानि अब सैलरी में फिर से इजाफा होगा. आपको बता दें कि इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. इस फैसले से 47 लाख 14 हजार केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हजार पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा. खास बात ये है कि महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से दिया जाएगा. इससे कर्मचारियों को हर महीने से लेकर सालाना तक कितना फायदा होगा? इस रिपोर्ट में समझें.

Ahead of Diwali, the government approved a three percent hike in the dearness allowance for central government employees. This move will benefit over 47 lakh employees and 68.62 lakh pensioners. Watch this report to know more on this story.