scorecardresearch

दिल्ली-NCR में झमाझम बादल बरसे, बेमौसम बारिश आफत या राहत

समय से पहले पहाड़ों पर सफेद चादर बिछी है, ये देख और सुन सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. दिल्ली में बारिश ने Pollution level कम कर दिया है ये सुन कर और महसूस कर दिल्ली वाले राहत की सांस ले रहे हैं. ये सब इसलिए हुआ है क्योंकि दिल्ली समेत मैदानी इलाको में झमाझम बारिश हो रही है. तो पहाडों पर बर्फबारी. लेकिन मौसम की करवट में मजे के साथ कुछ परेशानिया भी हैं जिसके बारे में जानना और समझना आपके लिए जरुरी है. अक्टूबर के महीने में जब हम सब गुनगुनी सर्दी की शुरुवात का एहसास करते हैं तब सड़कें मॉनसून वाली बारिश से तरबतर हैं, ये क्या संकेत हैं। क्या हम ये माने कि सर्दी शुरू हो चुकी है. क्या इस बार सर्दी का मौसम लंबा होने वाला है. ये सारे सवाल जो आज दिन भर सोचते रहे , उन सवालों के जवाब हम देंगे. पहले देखिए मौसम का ये तेवर कहां कैसा रहा.

With rains lashing many parts of India over the past few days – causing flash floods, landslides and waterlogging, the immediate dangers posed by climate change have once again come to the fore. While it is usual for the retreating monsoon to shower parts of the country in October and November, the rainfall this year – and in the past two years – has been noticeably higher.