पहाड़ों से लेकर मैदानों तक इन दिनो शरद हवाओं का दौर है. सबसे पहले आपको पहाड़ों की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं. कश्मीर से लेकर उत्तराखड़ से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी का दौर है. नजारा वेहद ही दिलकश है. ऐसा लग रहा है कि कुदरत ने फुर्सत से पहाड़ों का श्रृंगार किया है. कश्मीर के ज्यादा इलाकों में बर्फबारी हुई है और हर तरफ बस बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बर्फबारी की खुशी सैलानियों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है.