scorecardresearch

बात पते की

दिल्ली में शुरू हुई नर्सरी में दाखिले की रेस, जानें एडमिशन से जुड़ी सभी जरूरी बातें

16 दिसंबर 2021

देश की राजधानी दिल्ली में कल से नर्सरी में दाखिले की रेस शुरू हो चुकी है. दिल्ली के प्राइवेट, गैर-सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. अधिकांश स्कूल एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन ही उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि माता-पिता की सुविधा के लिए कई स्‍कूल सीधे कैंपस से भी फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं. दिल्ली के करीब 1800 स्कूलों में बच्चों के लिए एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख सात जनवरी है. इस Video में जानें एडमिशन से जुड़ी सभी जरूरी बातें.

क्या है जीनोम सीक्वेंसिंग? इससे ओमिक्रॉन का पता कैसे लगता है? देखें लैब से Exclusive रिपोर्ट

08 दिसंबर 2021

दुनिया में कोरोना ने जब दस्तक दी तो सबसे पहली दिक्कत डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के सामने इसे पहचानने की थी. बदलते वक्त के साथ कोरोना ने अपना रंग बदला, रूप बदला तो इस बहरुपिए वायरस को पहचानने की चुनौती और बढ़ गई. भारत समेत दुनियाभर में RTPCR टेस्ट के जरिए अब तक इस वायरस की पहचान होती रही. लेकिन वायरस के रंग-रूप बदलने के साथ-साथ अब इसे पहचानने के तरीके में भी बदलाव हो रहा है. अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान के लिए 'जीनोम सीक्वेंसिंग' (Genome Sequencing) की मदद ली जा रही है. इस Video में जानें क्या है 'जीनोम सीक्वेंसिंग'.

गर्म पानी से नहाने से फायदा या नुकसान? देखें

25 नवंबर 2021

अक्सर लोग इस कन्फ्यूजन में रहते हैं कि गरम पानी से नहाना चाहिए या नहीं. गर्म पानी से नहाने के कई फायदे हैं तो ज्यादा गर्म पानी से नहाने के कई नुकसान भी हैं. सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. इस मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. आंखों और बालों के लिए गर्म पानी रिस्की है. ज्यादा गर्म पानी से स्किन पर रैशेज या एलर्जी हो सकती है. गर्म पानी से स्किन ड्राई हो जाती है जिससे कई बार खुजली की समस्या हो जाती है. ऐसा नहीं है कि गर्म पानी से सिर्फ नुकसान ही हैं गुनगुने पानी से नहाने के कई फायदे भी हैं. देखें Video.

सोने-चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट, जानें अगले साल तक कहां पहुंच सकती हैं सोने की कीमत

24 नवंबर 2021

अगर आप भी सोने चांदी में इनवेस्ट करना चाहते हैं ये समय आपके लिए बिल्कुल ठीक है क्योंकि इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 23 नवंबर को सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई. 23 नवंबर यानी कल सर्राफा बाजार में सोना 1,008 रुपए सस्ता होकर 47,826 रुपए पर आ गया. अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 2,048 रुपए सस्ती होकर 63,781 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. बाजार के जानकारों का कहना है कि अगले एक साल में सोना 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. देखें Video.

दुनिया ने माना भारतीय वैक्सीन कोवैक्सिन का लोहा, देखें

12 नवंबर 2021

स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को लेकर शानदार खबर आई है. कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे हेल्थ मैगजीन लैंसेट में छपे हैं जिसमें इसके शानदार तरीके से असरदार होने की जानकारी मिली है. मशहूर हेल्थ मैगजीन लैंसेट में छपे नतीजों के मुताबिक कोवैक्सिन उन मरीजों पर 77.8 फीसदी कारगर है जिनमें कोरोना के लक्षण हैं. वहीं, जो लोग कोरोना से गंभीर रूप से बीमार हैं, उन पर यह टीका 93.4 फीसदी असरदार साबित हुआ है. कोवैक्सिन को डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 65.2 फीसदी असरदार पाया गया. देखें पूरी खबर.