scorecardresearch

दुनिया ने माना भारतीय वैक्सीन का लोहा, Corona के खिलाफ बेहद असरदार है Covaxin, देखें

स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को लेकर शानदार खबर आई है. कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल के नतीजे हेल्थ मैगजीन लैंसेट में छपे हैं जिसमें इसके शानदार तरीके से असरदार होने की जानकारी मिली है. मशहूर हेल्थ मैगजीन लैंसेट में छपे नतीजों के मुताबिक कोवैक्सिन उन मरीजों पर 77.8 फीसदी कारगर है जिनमें कोरोना के लक्षण हैं. वहीं, जो लोग कोरोना से गंभीर रूप से बीमार हैं, उन पर यह टीका 93.4 फीसदी असरदार साबित हुआ है. कोवैक्सिन को डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 65.2 फीसदी असरदार पाया गया. देखें पूरी खबर.

As per a study published in the medical journal, The Lancet, Bharat Biotech's Covaxin was found to have a 77.8% efficacy rate against symptomatic Covid patients. Watch this video to know more about this story.