आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है. अक्षय तृतीया,यानी वो तिथि जिस दिन सृष्टि में सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. मान्यता है कि अक्षय तृतीया की तिथि पर किया गया कोई भी पुण्य काम अक्षय फल देता है. देश भर में आज अक्षय तृतीया का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रयागराज और वाराणसी में सुबह से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. इस दिन स्नान, ध्यान और दान को बेहद पवित्र और फलदायी माना गया है. देखें चाय पर चर्चा.
Today, the festival of Akshaya Tritiya is celebrated with great pomp across the country. Devotees took a holy dip in Ganga at Prayagraj and Varanasi. Watch this show.