scorecardresearch

नवरात्र का पांचवा दिन आज, GNT पर कीजिए मां के शक्तिपीठ के दर्शन

आज चैत्र नवरात्र का पांचवा दिन है. आज के दिन स्कंदमाता की पूजा मंदिरों में हो रही है. सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. मध्य प्रदेश में स्थित आगर-मालवा का बगलामुखी मंदिर मां की 52 शक्तिपीठों में से एक है. नवरात्र में यहां मां के भक्तों का तांता लगा हुआ है. हवन पूजन के साथ भजन और जागरण हो रहा है.क्या है इस मंदिर की मान्यता, कैसे पूरी हो जाती है भक्तों की हर मुराद आपको दिखाते हैं. देखें चाय पर चर्चा.

Today is the fifth day of Chaitra Navratri. On this day Skandmata is being worshipped in temples. A huge crowd of devotees in the temples Since morning. Watch the video to know more.