scorecardresearch

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था, देखें चाय पर चर्चा

कल गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व और उससे पहले बाबा के दरबार में मत्था टेक कर लोग खुद को धन्य कर रहे हैं.बाबा की आशीष ले रहे हैं. इस पावन स्थली की मिट्टी अपने मस्तक पर लगाने के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे लगातार रवाना हो रहे हैं.क्या आम और क्या खास...भक्तों की इस भीड़ में सब शामिल गए हैं. पंजाब की सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी इनमें शामिल हैं. गुरुनानक जयंती पर करतारपुर साहिब में मत्था टेकने का अलग ही महत्व है.गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी 18 साल यहीं बिताए थे और सिख परंपरा की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. देखें चाय पर चर्चा.

Punjab CM Charanjit Singh Channi pays obeisance at Kartarpur Sahib. Paying obeisance at Kartarpur Sahib on Guru Nanak Jayanti has a different significance. Guru Nanak Dev Ji spent the last 18 years of his life here and the Sikh tradition also started from here.