scorecardresearch

झांसी के लक्ष्मी मंदिर में मिलता है अध्यात्म के साथ शक्ति का वरदान, देखिए

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित लक्ष्मी मंदिर सिद्ध कहा जाता है. मंदिर को लेकर लोगों की अपनी आस्थाएं और मान्यताएं हैं. ये मंदिर इसलिए सिद्ध नहीं है कि ये विष्णु प्रिया मां लक्ष्मी का दरबार है, बल्कि इसका इतिहास स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी उस वीरांगना से जुड़ता है जिसने न केवल झांसी पर राज किया बल्कि अपनी झांसी पर बरतानिया हुकूमत के झंडे को रौंद कर रख दिया. झांसी की मिट्टी में जन्मा हर कोई इस दरबार के बारे में पहली जानकारी यही देता है कि ये दरबार इसलिए सिद्ध है क्योंकि यहां विराजित मां लक्ष्मी रानी लक्ष्मीबाई की कुलदेवी थीं. इस देव स्थान में आस्था रहने वाले हमेशा यही मानते हैं कि इस दरबार में सप्ताह के शुक्रवार की तिथि या फिर साल में दीपावली की तिथि पर कामना का दीपक रौशन करने से जीवन में माता महा लक्ष्मी की कृपा बरसती है और कभी भी धन धान्य की कमी नहीं रह जाती है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Laxmi temple located in Jhansi, Uttar Pradesh is proven. People have their own beliefs about the temple. Temple history is related to the Rani Laxmi Bai associated with the freedom struggle.