scorecardresearch

Uttarakhand में जवान बने देवदूत तो Rajasthan में ट्रैक्टर पर बैंड, बाजा, बारात

उत्तराखंड के बागेश्वर और उत्तरकाशी में पानी के तेज बहाव में 3 लोग फंस गए. लेकिन SDRF की टीम ने सभी को बचा लिया. उधर, मौसम के जानकारों की माने तो मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. राजस्थान के दौसा में एक अनोखी शादी चर्चा में है. इस जोड़े ने पानी की कमी को दूर करने के लिए संदेश दिया. उधर, दुनिया में भारत के आम की डिमांड बढ़ गई है. महाराष्ट्र के बारामती कृषि उपज मंडी समिति ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैंड को 150 टन आम भेज चुका है. देखें चाय पर चर्चा.

3 people got trapped in the strong current of water in Bageshwar and Uttarkashi of Uttarakhand. But the SDRF team saved everyone. On the other hand, if the weather experts are to be believed, then the monsoon is going to knock soon. A unique marriage is in discussion in Dausa, Rajasthan. This couple gave a message to overcome the scarcity of water. On the other hand, the demand for Indian mangoes has increased in the world. Maharashtra's Baramati Agricultural Produce Market Committee has sent 150 tonnes of mangoes to Australia, America and England.