scorecardresearch

काशी के रहने वाले 126 साल के बाबा शिवानंद को पद्मश्री अवॉर्ड, जानें बाबा के सेहतमंद होने का राज

काशी के रहने वाले बाबा शिवानंद ने मानो उम्र को मात दे दी हो...शिवानंद बाबा 126 साल के हैं...लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी पूरी तरह सेहतमंद हैं.योग, व्यायाम, संतुलित खान पान और संयमित जीवन शैली से बाबा ने नीरोग और स्वस्थ रहने का मानो वरदान पा लिया है..शिवानंद बाबा को इस उम्र में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. बाबा की उम्र का प्रमाण भी इनके पास है.आधार कार्ड और पासपोर्ट पर इनकी जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है.इस हिसाब से ये दावा किया जाता है कि बाबा दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान है.हालांकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जापान के चित्तेसु वतनबे के नाम अभी ये रिकॉर्ड दर्ज है. देखें चाय पर चर्चा.

Baba Shivanand from Kashi is 126 years old. Shivanand Baba has been awarded the Padma Shri award at this age. He also has proof of Baba's age. His date of birth is 8 August 1896 recorded on his Aadhar card and passport.