scorecardresearch

स्वदेशी किट 'ओम' तैयार; महज़ 4 घंटे में ओमिक्रॉन वायरस का लगेगा पता, जानें पूरी डिटेल

कोरोना काल में देश में भी तकनीकी क्रांति का दौर जारी है. देश में ओमिक्रॉन जांच के लिए सीडीआरआई के वैज्ञानिकों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी टेस्टिंग किट ईजाद की है, जिसमें 4 घंटे में ओमिक्रॉन वायरस का पता किया जा सकता है. जोकि देश मे पहलीं स्वदेशी किट है, इस आरटीपीसीआर किट का नाम ओम रखा गया है. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को जिनोम सीक्वेंसिंग के जरिए अभी तक पता किया जाता है, जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए केवल कोविड-19 संक्रमण का पता किया जा सकता था. अब सीडीआरआई के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ओमिक्रॉन की विशिष्ट पहचान के लिए स्वदेशी किट का इजाद किया है. देखिए ये रिपोर्ट.

CDRI scientists have achieved great success in the Omicron investigation in the country. Scientists have developed such a testing kit, in which the Omicron virus can be detected in 4 hours.