scorecardresearch

Assam Floods: सैलाब के बीच देवदूत बने NDRF और सेना के जवान, 32 जिलों में बचाव अभियान तेज

असम में सैलाब के सितम के बीच सेना, NDRF और बचाव दलों के जवान देवदूत बनकर लोगों के बचाव में जुटे हैं. सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें असम के कछार, सिलचर समेत तमाम इलाकों में बचाव अभियान चला रहे हैं. खबर है कि राज्य की दो प्रमुख नदियों ब्रह्मपुत्र और बराक का जलस्तर लगातार बढ़ने से नये इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है. असम में 32 जिलों के 54 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. करीब 3 लाख लोगों ने राहत शिविरों में पनाह ली है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना के अलावा NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विसेज के जवान राहत-बचाव में लगे हुए हैं.

In the midst of the flood in Assam, the Army soldiers, NDRF and rescue teams are engaged in the rescue of the people. Teams of Army, CRPF, BSF, NDRF and SDRF are carrying out rescue operations in all areas including Kachhar, Silchar in Assam. It is reported that due to the continuous rise in the water level of two major rivers of the state, the Brahmaputra and Barak, flood water has started filling in new areas. In Assam, more than 54 lakh people in 32 districts have been affected by the floods. Around 3 lakh people have taken shelter in relief camps.