बहराइच (Bahraich) में वन विभाग (FOrest Department) की कोशिश लाई रंग, इन्फ्रारेड ड्रोन (Infrared Drone) की मदद से दोनों भेड़ियों को ट्रैक करने में मिली कामयाबी. रात होने के वजह से वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन को रोका, दिन के उजाले में आदमखोर भेड़ियों धर दबोचने की तैयारी शुरू. भेड़ियों के आतंक से प्रभावित इलाकों का देवीपाटन मंडल के कमिश्नर ने किया दौरा, गांव वालों को दिया भरोसा, सबकुछ ठीक रहा तो आज भेड़ियों का भाग पाना मुश्किल.