scorecardresearch

Bakra Eid 2022: देश में धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, प्रशासन ने की शांति से त्योहार मनाने की अपील

देश में आज ईद-उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय बकरों की कुर्बानी की रस्म निभाता है. यूपी में बकरीद को लेकर सरकार और प्रशासन ने सख्त एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में कहा गया है कि पर्दे में हो कुर्बानी और ईदगाह और मस्जिदों में नमाज पढ़ा जाए.

The festival of Eid-ul-Azha i.e. Bakrid is being celebrated in the country today. On this occasion, the Muslim community performs the ritual of sacrificing goats