उद्योगपति मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के घर गणपति उत्सव(Ganesh Utsav) की धूम दिखी. अंबानी के परिवार को गजानन की आरती करते हुए देखा गया. मुकेश अंबानी के घर गणपति के दर्शन के लिए कई हस्तियां पहुंचीं. मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani Family) के घर एंटीलिया(Antilia) में सियासत और बॉलीवुड(Bollywood) के दिग्गजों का लगा तांता. गणेशोत्सव (Ganeshotsav) में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे(CM Eknath Shinde), सलमान खान(Salman Khan) और अनिल कपूर(Anil Kapoor) भी शामिल हुए.