scorecardresearch

Top News: लाल बाग के राजा के दरबार में Home Minister Amit Shah ने लगाई हाजिरी, देखें आज की बड़ी खबरें

गणपति महोत्सव(Ganpati festival) के तीसरे दिन पूजा पाठ का दौर जारी है. मुंबई(Mumbai) में लाल बाग के राजा(Lalbaug ke Raja) के दरबार में सुबह से भक्तों की कतार लगी. गृहमंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) ने भी लाल बाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाई. गृहमंत्री(Home Minister) के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(CM Eknath Shinde) भी मौजूद रहे. मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए सुबह-सुबह भारी भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया बप्पा(Bappa) का आशीर्वाद लिया.