मुंबई बारिश से सराबोर हो गई. कुछ ही घंटों में सड़को पर सैलाब आ गया. घुटनों तक पानी में लोग बेबस नजर आए. मुंबई के अलावा मुंबई के उपनगरों में भी बाादल बरसे तो लोग बेहाल हो गए. दहिसर, कांदिवली, मलाड और अंधेरी के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. नीचे के इलाकों में कई दुकानों में पानी भर गया. कुर्ला और चेम्बूर में भी बारिश ने रफ्तार रोक दी.
Mumbai got drenched in rain. Within a few hours there was a flood on the roads. People looked helpless in the water till their knees. Apart from Mumbai, people became helpless when it rained in the suburbs of Mumbai.