चैम्पियंस ट्रॉफी में महामुकाबला जारी है. भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के सामने तकरीबन करो या मरो की स्थिति. चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बने रहने के लिए भारत को हराने की चुनौती. दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में अब तक दो भिड़ंत. किंग कोहली आज तोड़ सकते हैं मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड. 14 हजार वनडे रनों से महज 15 रन दूर हैं.