scorecardresearch

PM Modi visit Tiger Reserve: आज पीएम मोदी जाएंगे बांदीपुर टाइगर रिजर्व, देखिए सुबह की बड़ी खबरें

आज सुबह बांदीपुर टाइगर रिजर्व जाएंगे पीएम मोदी. मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल होने पर प्रधानमंत्री जारी करेंगे बाघों का नया आंकड़ा. इस साल पीएम मोदी का ये 8वां कर्नाटक दौरा. राज्य में 10 मई को होगा विधानसभा चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे. कर्नाटक में उम्मीदवारों के मद्देनजर बीजेपी की सीईसी की शाम 6बजे होगी बैठक.

Prime Minister Narendra Modi is on Karnataka tour today. PM Modi will visit Bandipur Tiger Reserve this morning. Where PM Modi will release a new figure of tigers on the completion of 50 years of the Tiger Project.