scorecardresearch

Top News: उत्तर प्रदेश के इटावा में PM Narendra Modi का मेगा शो, देखें आज की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की. समाजवादी पार्टी के गढ़ पर पहली बार पीएम मोदी पहुंचे. इटावा में प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह के आशीर्वाद की दिलाई याद- बोले नेताजी ने 2019 में कहा था आप दोबारा जीत कर आने वाले हैं. संयोग से ये उनका आशीर्वाद बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर रहा विपक्ष - बोले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अपने भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे पर हम आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं.

In This Video, Prime Minister Narendra Modi held a rally in Etawah, Uttar Pradesh. PM Modi reached the stronghold of Samajwadi Party for the first time. In Etawah, Prime Minister Modi reminded of Mulayam Singh's blessings.