राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. लेकसिटी उदयपुर के होटल 'द लीला पैलेस' में कपल ने सात फेरे लिए. दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. शाही अंदाज और पंजाबी रीति-रिवाज से राघव और परिणीति की शादी हुई. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की हस्तियों ने शादी में शिरकत की. जीएनटी पर देखिए और भी खबरें.
Raghav Chadha and Parineeti Chopra are together forever. The couple took seven rounds at Hotel 'The Leela Palace' in Lake City, Udaipur.