scorecardresearch

शिवसेना ने लिखी डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी, विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग

महाराष्ट्र की सियासत में एक नया मोड़ आया है. शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. शिवसेना ने विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है. वहीं 12 विधायकों पर कार्रवाई मांग की गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की है. पदाधिकारियों से कहा कि, "पार्टी के विस्तार और जमीनी स्तर पर इसे मजबूत करने पर ध्यान दें." इसी बीच गुवहाटी में डटे शिंदे गुट का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें 42 विधायकों ने एकजुट होने का दम भरा है. उनका कहना है कि, पार्टी हमारी है, हम जीतेंगे." इस वीडियो में एकनाथ शिंदे विधायकों से बात करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा- हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार है, बशर्ते शिंदे मुंबई आकर उद्धव से बात करें.

A new twist has come in the politics of Maharashtra. Shiv Sena has written a letter to the Deputy Speaker. Shiv Sena has demanded disqualification of the MLAs. At the same time, action has been demanded against 12 MLAs. CM Uddhav Thackeray has held a meeting with department heads. Told the office bearers to "focus on expanding the party and strengthening it at the grassroots level." Meanwhile, a new video of the Shinde faction stationed in Guwahati has surfaced. In which 42 MLAs have filled their strength to unite. They say, the party is ours, we will win." In this video, Eknath Shinde is seen talking to the MLAs. While Shiv Sena leader Sanjay Raut also said - we are ready to break the alliance with NCP and Congress, provided Shinde Come to Mumbai and talk to Uddhav.