वर्ल्ड कप का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच खेला जा रहा है. विश्व कप देखने के लिए कई दिग्गज स्टेडिय पहुंचे है. केंद्र सरकार के कई मंत्री मौजूद देखने पहुंचे है. फाइनल से पहले टीम इंडिया को बधाई देने वालों में सितारों से लेकर राजनीति की बड़ी हस्तियां शामिल है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की जीत को लेकर जताया विश्वास, कहा सभी को था इस दिन का इंतजार. शतरंग के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथ आनंद ने भी टीम इंडिया को दी बधाई. उन्होने कहा है कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे.
Former Congress President Sonia Gandhi wished Team India all the best. Great cricketer Sachin Tendulkar expressed confidence about the victory of the Indian team, said that everyone was waiting for this day. Chess Grand Master Vishwanath Anand also congratulated Team India.