scorecardresearch

TOP 100 News: उत्तरकाशी से आज आ सकती है गुड न्यूज, सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का किया जा सकता है रेस्क्यू

उत्तरकाशी से आज गुड न्यूज आ सकती है. सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का आज रेस्क्यू किया जा सकता है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों ने दावा कि जल्द गुड न्यूज मिल सकती है. मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. . रैट माइनर्स उस आखिरी मिशन को अंजाम देने में लगे हैं जिसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने का रास्ता तकरीबन साफ हो जाएगा. सुरंग के अंदर पाइप में घुसकर रैट माइनर्स खुदाई कर रहे हैं और वो मजदूरों के काफी करीब पहुंच भी गए हैं. अधिकृत जानकारी ये है कि वो 52 मीटर तक पहुंच चुके हैं. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.

Today is the 17th day of the Uttarkashi tunnel accident. Relief work is going on in the tunnel for the last 17 days. Rat miners have also intensified the work inside the tunnel. Watch the Video to know more.