उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से सभी 41 मजदूर सही सलामत निकल गए हैं. 16 दिन बाद सभी मजदूरों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ. जैसे ही मजदूरों तक पहुंचने में सफलता मिली तो रेस्क्यू में जुटे लोगों ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया. मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने पर देशवासियों ने राहत की सांस ली. मजदूरों के परिजनों की खुशी सातवें आसमान पर है. मजदूरों को पाइप के जरिए एक-एक करके बाहर निकाला गया. सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मजदूरों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे. देखें देश-दुनिया की 100 बड़ी खबरें.
All 41 laborers have escaped safely from the Silkyara Tunnel of Uttarkashi. After 16 days, the successful rescue operation of all the workers took place. Watch the Video to know more.