उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए तेज होगा रेस्क्यू ऑपरेशन. 3 जगह से ड्रिलिंग शुरू की उम्मीद. सीएम धामी ने कहा- टनल में फंसे 41 मजदूर पूरी तरह सुरक्षित. मजदूरों की तस्वीर सीएम ने सोशल मीडिया पर की शेयर. टनल में फंसे मजदूरों को मोबाइल और चार्जर भेजने की भी हो रही कोशिश. DRDO के रोबोट भी कर रहे काम. उत्तरकाशी सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज दसवां दिन. मजदूरों की सुरक्षा के लिए बनी अल्टरनेटिव माइक्रो टनल. अबतक के रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली दो अहम सफलता. डाली गई 6 इंच चौड़ी नई पाइपलाइन. साथ ही ऑगर मशीन के साथ काम कर रहे मजदूरों को किसी अनहोनी से बचाने के लिए रेस्क्यू टनल बनाई गई. देखें देश की बड़ी खबरें.
Rescue operations will be intensified to rescue the laborers trapped in the tunnel in Uttarkashi. CM Dhami said- that 41 laborers trapped in the tunnel are completely safe. Watch the Video to know more.