scorecardresearch

TOP 100 News: देश में आज से हो रही गणेश चतुर्थी की शुरुआत, सभी राज्यों में भक्तों में दिख रहा गजब का उत्साह..देखें 100 बड़ी खबरें

देश में आज से गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो रही है. महाराष्ट्र समेत देश के सभी राज्यों में भक्तों में दिख रहा गजब का उत्साह. भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है ये पर्व. भादो महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन हुआ था बाप्पा का जन्म. पुराणों के अनुसार गणेश जी का जन्म स्वाति नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. जन्म का वक्त दिन का दूसरा पहर था. आज बना है गजब का संयोग. इसी महूर्त में माता पार्वती ने गणपति की मूर्ति बनाई थी. भगवान शंकर ने उसमें डाले थे प्राण. आज मंगलवार को ये संयोग बनने से गणपति के विघ्नेश्वर रूप की पूजा करने से इच्छित फल मिलता है. सुख और समृद्धि के देवता हैं भगवान गणेश. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

Ganesh Chaturthi is starting in the country from today. Amazing enthusiasm was visible among the devotees in all the states of the country. Watch the video to know more.