scorecardresearch

TOP 100 News: आज देश भर में मनाया जा रहा हरतालिका तीज का पर्व, देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

आज देश भर में मनाया जा रहा हरतालिका तीज का पर्व. पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिने रखतीं हैं निर्जला व्रत. हरतालिका तीज को लेकर मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का हुआ था पुनर्मिलन. पौराणिक कथा के मुताबिक गंगा नदी के तट पर माता पार्वती ने भूखे-प्यासे रहकर की थी तपस्या. सुबह की पूजा का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 34 मिनट तक. जबकि प्रदोष काल पूजा मुहूर्त शाम 6 बजकर 24 मिनट से शाम 6 बजकर 47 मिनट तक है. आज के दिन चार शुभ संयोग बन रहे हैं. रवि योग, इंद्र योग के साथ चित्रा नक्षत्र तो है ही. गुरु-चंद्र के संयोग से बनने वाला गजकेसरी योग भी है. सात साल बाद हरतालिका पर्व सोमवार को पड़ा. देश के कई हिस्सों में हरतालिका तीज.. तो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गौरी हब्बा के रूप में ये पर्व मनाया जाता है. गौरी का मतलब मां पार्वती और हब्बा का मतलब गणेश जी होता है. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

Today Hartalika Teej is being celebrated across the country. Married women observe Nirjala fast to pray for the long life of their husbands. There is a belief regarding Hartalika Teej that Lord Shiva and Maa Parvati were reunited. Watch the Video to know more.