scorecardresearch

PM Modi आज 70 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, देश में 45 जगहों पर होगा रोजगार मेले का आयोजन..देखें देश की 100 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह साढ़े दस बजे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे संबोधित. देश के बीस से अधिक राज्यों में आज 45 जगहों पर रोजगार मेले का होगा आयोजन. 45 जगहों पर केंद्रीय मंत्री रहेंगे उपस्थित. आज दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे यूएस एनएसए जेक सुलिवन. पीएम मोदी के यूएस दौरे से पहले एनएसए का दौरा बेहद अहम माना जा रहा. 22 जून को यूएस दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी. दोनों पक्ष रणनीतिक और रक्षा समझौतों पर जोर देते हैं. इन समझौतों पर हस्ताक्षर या घोषणा होने की जताई जा रही उम्मीद. देखें आज की 100 बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi will give appointment letters to 70 thousand youth at 10.30 am today. The PM will address through video conferencing. Watch this special report.