scorecardresearch

TOP 100 News: अगले साल जनवरी में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का हो सकता है कार्यक्रम, देखें इस वक्त की 100 खबरें

अयोध्या मंदिर के उद्घाटन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंदिर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को सीएम योगी औपचारिक निमंत्रण देंगे. सीएम योगी कल आएंगे दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर औपचारिक निमंत्रण देंगे. अयोध्या में राम लला मन्दिर का भूतल और गर्भ गृह बनकर तैयार. अगले साल जनवरी में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का हो सकता है कार्यक्रम. बनारस की तरह अब अयोध्या के सरयू में चलेगा में Cruise. 7 सितम्बर को होगा उद्घाटन. एक बार में 125 लोग कर सकेंगे सवारी. प्राइवेट कंपनी अयोध्या के सरयू में चलाएगी Cruise. अयोध्या नगर निगम से हुआ है करार. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.

Big news related to the inauguration of the Ayodhya temple has come out. According to sources, it is reported that CM Yogi will give a formal invitation to PM Modi for the inauguration of the temple. Watch the Video to know more.