एमपी के ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर एकात्म धाम की परिकल्पना साकार हो गई, सीएम शिवराज की मौजूदगी में 'स्टेच्यू ऑफ वननेस' का लोकार्पण हुआ. यज्ञ - अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. नर्मदा नदी किनारे कई धातुओं से बनी है आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा. बनाया गया है शंकराचार्य के 12 साल के बालक स्वरुप. कमल के आकार के 54 फुट ऊंचे आधार पर प्रतिमा स्थापित. 28 एकड़ में फैले एकात्म धाम परिसर के निर्माण पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए की आई लागत. आदि गुरु शंकराचार्य ने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक स्तर पर राष्ट्रीय एकता का किया था सूत्रपात. ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक भी बनाया जाएगा. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
'Statue of Oneness' was inaugurated in the presence of CM Shivraj. The 108-foot-high statue of Adi Guru Shankaracharya is made of several metals on the banks of river Narmada. Watch the video to know more.