scorecardresearch

TOP 100 News: देव दीपावली से पहले जगमग हुई काशी, 12 लाख दीपों से रौशन होंगे घाट...देखें देश की 100 बड़ी खबरें

देव दीपावली से पहले काशी को सजाया गया है. देव दीपावली पर 12 लाख दीपों से घाट रौशन होंगे. साफ़ सफाई करके तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर और घाट सजाए गए. देव दीपावली पर 8 से 10 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान है. आज काशी में धूमधाम से देव दीपावली मनाई जाएगी. 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलिगेट्स भी अलौकिक नजारा देखेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ मेहमानों का स्वागत करेंगे. चेत सिंह घाट पर लेजर शो का आयोजन होगा. ऐतिहासिक इमारतों पर धर्म की कहानी लेज़र शो के माध्यम से जीवंत होंगी. आध्यात्मिकता के साथ राष्ट्रवाद और राम भक्ति की भी झलक देव दीपावली में दिखेगी. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

Kashi has been decorated before Dev Diwali. The ghats will be illuminated with 12 lakh lamps on Dev Diwali. Today Dev Diwali will be celebrated with pomp in Kashi. Watch the Video to know more.