आज देश भर में गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. भक्तों ने विधि विधान से दर्शन पूजन किया. शिरडी के साईं बाबा मंदिर में तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा उत्सव का शुभारंभ. भव्य रोशनी से जगमगाया साईं मंदिर. दुल्हन की तरह सजा साईं बाबा का दरबार. साईं बाबा का किया गया विशेष श्रृगार. साईं समाधि मंदिर से द्वारकामाई मंदिर तक निकाला गया जुलूस. नाचते गाते नजर आए श्रद्धालु. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे पहुंचे रिकॉर्ड भक्त. अब तक 1 लाख 14 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन. 20 मई को खुले थे हेमकुंड साहिब के कपाट. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.
Today Guru Purnima is being celebrated across the country. A huge crowd of devotees has gathered at the Gauri Shankar temple in Delhi. Devotees performed darshan and worship according to the rules and regulations. Three-day Gurupurnima festival begins at Shirdi's Sai Baba temple. Watch the Video to Know More.