scorecardresearch

TOP 100 News: आज पीएम मोदी 'रोजगार मेले' में करेंगे शिरकत, युवाओं को सौंपेंगे 51 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र..देखें 100 खबरें

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रोजगार मेले' में शिरकत करेंगे. युवाओं को सौंपेंगे 51 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र. पीएम ने रोजगार मेले के तहत अबतक बांटे 6 लाख अपॉइंटमेंट लेटर. पीएम मोदी आज जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले को करेंगे संबोधित. भारत मंडपम में होगा कार्यक्रम. छात्रों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी. ऑनलाइन जुड़ेंगे देश भर के छात्र. मिशन 2024 को लेकर आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा. आज शाम 7 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे अहमदाबाद एयरपोर्ट. अहमदाबाद में 'नारी शक्ति वंदन' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी. महिला आरक्षण बिल पास होने की खुशी में 10 हजार महिलाएं पीएम मोदी का करेंगी सम्मान. अहमदाबाद एयरपोर्ट मैदान में होगा बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन. कार्यक्रम में संबोधन के बाद गांधीनगर राजभवन में रात ठहरेंगे पीएम मोदी. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

Today Prime Minister Narendra Modi will participate in the 'Rojgar Mela'. Appointment letters for 51 thousand jobs will be handed over to the youth. PM has so far distributed 6 lakh appointment letters under the employment fair. PM Modi will address the G-20 University Connect finale today. Watch the video to know more.