scorecardresearch

TOP 100 News: मुंबई समेत पूरे देश में गणपति विसर्जन की जोरदार तैयारी, देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

आज अनंत चतुर्दशी के पर्व पर गणपति की विदाई होगी. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में विसर्जन की जोरदार तैयारी है. गाजे-बाजे के साथ होगी मंगलमुर्ति की विदाई. मुंबई में समंदर किनारे 73 जगहों पर कर सकेंगे गणपति का विसर्जन. घर से लाए गए बप्पा के लिए 162 कृत्रिम झीलों का भी निर्माण. मुंबई में गणेश विसर्जन के लिए सुरक्षा के कड़़े बंदोबस्त. लगाए गए सात हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे. 16 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुणे में भी गणपति विसर्जन के लिए जबरदस्त तैयारी. दगडू शेठ मंडल की ओर से तैयार किया गया है भव्य रथ. नागपुर में गणेश विसर्जन के लिए करीब 6 हजार जवानों की तैनाती. 300 कृत्रिम तालाबों का निर्माण. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

Today Ganpati will bid farewell to the festival of Anant Chaturdashi. Preparations for immersion are underway in Maharashtra including Mumbai. You can immerse Ganpati at 73 places on the seashore in Mumbai. Watch the video to know more.