scorecardresearch

TOP 100 News: आज नई संसद में कार्यवाही का दूसरा दिन, महिला आरक्षण बिल पर 7 घंटे लोकसभा में होगी चर्चा..देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

आज नई संसद में कार्यवाही का दूसरा दिन है. महिला आरक्षण बिल पर 7 घंटे लोकसभा में चर्चा होगी. लोकसभा में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिल पर होगी बहस. बिल को लेकर हंगामे होने के आसार. पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल को सर्वसम्मति से पारित करने का किया आह्वान. अगर बिल लोकसभा में पास हो गया तो गुरुवार को इसे राज्यसभा में रखा जाएगा. कल नई संसद में पेश किया था पहला बिल. महिला आरक्षण बिल के साथ नई संसद की शुरूआत. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

Today is the second day of proceedings in the new Parliament. Women's Reservation Bill will be discussed in Lok Sabha for 7 hours. Watch the video to know more.