scorecardresearch

TOP 100 News: बाढ़-बारिश के हालातों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक, देखें 100 बड़ी खबरें

पहाड़ों पर जोरदार बारिश जारी है. देहरादून के मालदेवता में डिफेंस कॉलेज की इमारत ढह गई. भारी बरिश से पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. रेखा को किया पार. निचले इलाकों में भरा पानी. बाढ़ और बारिश के हालातों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक. अधिकारियों को दिए राहत और बचाव काम से जुड़े जरूरी निर्देश. हिमाचल प्रदेश में बारिश से हो रही है भारी नुकसान. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली हालात की जानकारी. सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का लिया फैसला. देखें आज की 100 बड़ी खबरें.

Uttarakhand Chief Minister Dhami held a review meeting regarding the flood and rain situation. Important instructions related to relief and rescue work were given to the officials. Himachal Pradesh is suffering heavy losses due to rain. Watch the Video to know more.