तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. तेलंगाना के 13 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदान चलेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खास व्यवस्था की गई है. तेलंगाना के 106 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी. बंपर मतदान की उम्मीद जताई जा रही है. तेलंगाना में इस बार सत्ताधारी BRS के साथ कांग्रेस और BJP की टक्कर है. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोकी है. पीएम मोदी ने लोगों से भारी संख्या में मतदान के लिए अपील की है. अमित शाह और दूसरे नेताओं ने भी लोगों से वोटिंग की अपील की है. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.
Voting for assembly elections is going on in Telangana today. Voting is going on in all 119 assembly constituencies. Voting will continue till 4 pm only in 13 assembly constituencies of Telangana. Special arrangements have been made in Naxal-affected areas. Voting will continue till 5 pm in 106 assembly constituencies of Telangana. Watch the Video to know more.